Jump to content

User:I am anver ali/sandbox

From Wikipedia, the free encyclopedia

The user name "Anverali.com" has been blacklisted from creation. Wikipedia username policy does not allow names that are misleading, promotional, offensive or disruptive. Please select another username that complies with policy, or if you want to seek approval for a username, you can do so by filing a request at Wikipedia:Request an account.


आजमगढ़। योगीराज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है। सोमवार की शाम अगवा की गई युवती के साथ चार युवकों ने शहर के एक होटल में गैंगरेप किया व युवती के अचेत हो जाने पर उसे रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा पुल के पास फेंक फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह सड़क के किनारे बेहोश मिली युवती को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश आने के बाद उसने आपबीती सुनाई। देर शाम इस मामले में समझौता हो गया। युवती ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

रौनापार थाना क्षेत्र की एक युवती का क्षेत्र के एक युवक से प्रेमप्रपंच चल रहा था। छह माह पूर्व गांव वालों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था। बाद में घरवालों के दबाव में इनकी शादी करवा दी गई। वर्तमान में युवती अपने मायके में थी।

उसने बताया कि सोमवार को दिन में तीन बजे उसके पति ने घर फोन कर बाजार गोसाई में मिलने के लिए बुलाया। कुछ ही देर में युवती वहां पहुंच गई। बातचीत के दौरान उसका पति अभी आता हूं कहकर कहीं चला गया।

आरोप है कि पति के जाने के करीब बीस मिनट बाद एक कार में सवार चार लोग वहां पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। युवक उसे शहर के एक होटल में ले गए और रात में उसके साथ गैंगरेप किया। उसके बाद उसे अस्पताल में होश आया। बताया गया कि युवती जब लाई गई थी तो उसकी हालत काफी खराब थी।

{{

    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓आदिवासी लड़कियों की तस्करी और रेप करता था बाबा बामदेव राम, 10 साल कैद की सज़ा


Share on Facebook Tweet on Twitter स्वघोषित बाबा बामदेव राम को दिल्ली की एक अदालत ने 10 साल की कैद की सज़ा सुनाई है। बाबा लड़कियों को जागरूक करने के बहाने उनकी तस्करी करता था। झारखंड की करीब 8,000 लड़कियों की तस्करी में बाबा शामिल था। उसपर अपहरण और बलात्कार जैसे कई संगीन मामले चल रहे थे।


झारखंड की एक लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बाबा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसका और उसके भाई का अपहरण किया। उन्हें विष्णु गार्डन की एक इमारत में दूसरी मंजिल पर रखा गया था। लड़की ने कहा कि इस दौरान बाबा ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और वीडियो फिल्म भी बनाई।

पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा बामदेव उर्फ ​​रामजी महाराज लातेहार का मूल निवासी है। वह पिछले 10 सालों से तस्करी में शामिल में रहा है। इसके अलावा उसने आदिवासी लड़कियों को अवैध रूप से दिल्ली लाकर उनका बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बाबा ने खुद को एक पहुंचा हुआ तांत्रिक बताकर एक गैर सरकारी संगठन भी शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि रांची, गुमला, लातेहार, सिमेदेगा, लोहरदगा जैसे इलाकों से आदिवासी लड़कियों को काम करने के लिए लाया जाता था। बाबा को अगस्त 2014 में झारखंड के खुनी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बाद इसके उसे दिल्ली लाया गया।

बामदेव हर साल 25 दिसंबर को दिल्ली में एक आदिवासी सम्मेलन आयोजित करता था और जागरूकता और उत्थान के नाम पर हजारों आदिवासी लड़कियों को झारखंड से लाया जाता था

    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓
     ↓
    ↓

}}